सीतापुर:20 अप्रैल से जनपद में कोई नयी गतिविधि नहीं होगी प्रारम्भ- जिलाधिकारी
—–जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय —–सरकारी कार्यालयों में केवल एक तिहाई कर्मचारी रहेंगे उपस्थित — जनता का अनावश्यक प्रवेश रहेगा पूर्णतया प्रतिबंधित, जनता दर्शन भी रहेगा स्थगित —–कृषि कार्यों को पूर्व की तरह रहेगी छूट सीतापुर ) जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक होने एवं दो हॉटस्पॉट होने के कारण जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक