उत्तर प्रदेश में अब तक 1100 मरीज कोरोना पॉजिटिव
——यूपी में कोरोना के 781 मरीज तबलीगी जमात से लखनऊ -यूपी में अब तक आगरा में 18, गाजियाबाद में 10, नोएडा में 38, लखनऊ में 9, कानपुर में 1, लखीमपुर खीरी में 4, बरेली 6, मुरादाबाद 1, शामली में 2, पीलीभीत में 2, मेरठ में 15, हाथरस 4, प्रयागराज 1, महाराजगंज 6, प्रतापगढ़ 3, जौनपुर एक बुलंदशहर 2, बाराबंकी 1, शाहजहांपुर 1, वाराणसी 2 समेत 127 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज