बिजली चोरी रोकने को तड़के 3-4 बजे डाले जा रहे हैं छापे
(जी.एन.एस) ता 18 करौली बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन बिजली चोर बाज नहीं आ रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा लोगों की आंख खुलने से पहले ही घरों पर पहुंच बिजली की चोरी कर रहे लोगों के जम्फर काटकर वीसीआर भरे जा रहे हैं। बिजली चोरी पर नियंत्रण करने का कार्य विभाग के सहायक अभियंता वैभव उपाध्याय के नेतृत्व मे चल रहा है।