हर अभिनेत्री है इनकी दीवानी, लेकिन दिशा को पसंद नहीं
(जी.एन.एस) ता 18 बेंगलुरु अभिनेत्री दिशा पटानी अत्यधिक भारी गहनों की शौकीन नहीं हैं और वह हल्के फुल्के गहने ही पहनना पसंद करती हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की अभिनेत्री, सी. कृष्णैया चेट्टी ज्वैलर्स के साथ मिलकर फॉरवेरमार्क के बुटीक स्टोर लॉन्च के लिए शहर में उपस्थित हुईं। गहनों की पसंद के बारे में दिशा ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मुझे हीरा पसंद