भिवानी की बेटी विभा को अर्जेंटीना सरकार ने बनाया सीनेट का सदस्य
(जी.एन.एस) ता. 18 भिवानी शहर की एक बेटी ने विदेश में भिवानी जिले का मान बढ़ाया है। अर्जेंटीना में बतौर वैज्ञानिक काम कर रही विभा भारद्वाज को वहां की सरकार ने सीनेट का सदस्य मनोनीत किया है। विभा की इस सफलता पर भिवानी में खुशी का माहौल है। अर्जेंटीना जाने से पहले विभा करनाल के सीएसएसआरआइ (केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान) में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत थीं। बतौर वैज्ञानिक अर्जेंटीना में