टैक्सी पर लिखा था ‘नशा त्यागें’ और अंदर मिली साढ़े नौ किलो चरस
(जी.एन.एस) ता. 18 चंडीगढ़ यहां एक टैक्सी से साढ़े नौ किलोग्राम से अधिक चरस पकड़ी गई है। दिलचस्प बात है कि टैक्सी पर ‘नशा त्यागें, जिंदगी नहीं’ स्लोगन लिखा हुआ था और इससे नशे की तस्करी हो रही थी। यह चरस टैक्सी के एसी कंपाउंड के अंदर छिपा कर रखा हुआ था। एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) टीम ने कुराली के टोल पर ट्रैप लगाकर इस इनोवा कार को पकड़ा। गाड़ी