हज आवेदन 7 दिसंबर 2017 तक- हरियाणा राज्य हज कमेटी
(जी.एन.एस) ता. 18 चण्डीगढ़ हरियाणा राज्य हज कमेटी ने हज वर्ष 2018 के लिए हज आवेदन 7 दिसंबर, 2017 तक निर्धारित दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए हैं। हरियाणा राज्य हज कमेटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष औरंगजेब ने बताया कि हज कमेटी इंडिया, मुक्वबई द्वारा इस वर्ष मुद्रित फार्म सीमित संक्चया में भेजे जा रहे हैं। इसलिए हज 2018 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे