धड़क में जाह्नवी और ईशान ऐसे हो जाएंगे अधूरे, ये बॉलीवुड की पुरानी परंपरा
(जी.एन.एस) ता 18 मुंबई बॉलीवुड में दो और नए चेहरों का धमाकेदार प्रवेश होने जा रहा है। स्टार परिवार के जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर। करण जौहर ने स्टार किड्स को हिंदी फिल्म जगत में लॉन्च करने के अपने ट्रेडिशन को कायम तो रखा है लेकिन इस बार इन्हें अधूरा छोड़ने जा रहे हैं। सरनेम हटा कर । करण ने अपनी अगली फिल्म धड़क की घोषणा की जो अगले साल