प्रशासन ने कंटेनमेंट और नॉन कंटेनमेंट जोन के लिए जारी की गाइड लाइन
जोधपुर (G.N.S)। कोरोना प्रभावित जोधपुर शहर में कंटेनमेंट और नॉन कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन में छूट को लेकर असमंजस के हालात में प्रशासन ने संशोधित गाइड लाइन जारी कर स्पष्टीकरण दिया कौनसी दुकानें और किस क्षेत्र में खुलेगी। नॉन कंटेनमेंट जोन के बारे में जारी स्पष्टीकरण किसी श्रेणी की दुकानें जो किसी गली/काॅलोनी/मोहल्ले में अकेले/अलग से हैं, वो खुल सकती है, लेकिन बाजार में जहां एक से अधिक दुकानें होती