बाराबंकी: विधायक के प्रयास से 8 गांवों में बनेंगे आंगनवाड़ी केंद्र
,रामनगर बाराबंकी। क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी के अथक प्रयासों से 8 गांवों में आंगनबाड़ी के अपने केंद्र होंगे गांव के बच्चे अब स्कूलों के कमरों में बैठ कर नही अपितु अपने आंगनबाड़ी केंद्रों मैं लिखाई पढ़ाई व संस्कार सीखेंगे।आठ गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है। रामनगर के विधायक के प्रयासों से कटियारा खदरा विलखिया मसूदा मऊ तेलवारी महंगूपुर व कांप फतेह उल्लाह पुर