लखनऊ :भीड़भाड़ वाला दिन रहा लाक डाउन का 43वां दिन
————सशर्त खोले गए प्राईवेट कार्यालय सड़को पर दौड़ते नज़र आए भारी मात्रा मे वाहनकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 43 दिन पूर्व 25 मार्च को पूरे देश मे लागू किए गए सम्पूर्ण लाक डाउन का आज 43वंा दिन लखनऊ शहर मे भीड़भाड़ वाला दिन रहा। लाक डाउन के 40 दिन तो शहर मे सन्नाटे भरे दिन गुज़रे लेकिन 40 दिन पूरे होने के बाद जब तीसरे चरण का लाक डाउन