पश्चिमी राजस्थान की सीमाओं में बढा टिड्डी दल का आतंक
जोधपुर (G.N.S)। पश्चिमी राजस्थान की सीमाओं में पिछले कुछ दिनों से लगातार टिड्डियों का बड़ा हमले ने किसानों की चिंता बढा दी है । इन दिनों किसान दोहरी मार झेल रहा है, एक तरफ बेमौसम बारिश और तेज आंधी से फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो दूसरी तरफ टिड्डी दल ने भारी नुकसान पहुंचाया है। ओसियां उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को सिरमंडी, श्रीरामनगर, खाबड़ा, एकलखोरी, सामराऊ, सारणनगर, हरलाया सहित