महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारत की टीम घोषित
(जी.एन.एस) ता. 18 भारत ने एआईबीए महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए शुक्रवार को 10 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा कर दी। गुवाहाटी में 19 नवम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम भारतीय कोच बेर्गेमास्को राफेले के अनुसार सबसे बेहतरीन टीम है। इस टीम में हरियाणा की छह मुक्केबाज- नीतू (48 किलोग्राम), ज्योति (51 किलोग्राम), साक्षी (54 किलोग्राम), शशि चोपड़ा (57 किलोग्राम), अनुपमा (81