iPhone 12 में Apple देगी सबसे पावरफुल बैटरी, iPhone 11 से कम होगी कीमत
(जी.एन.एस) ता. 11 नई दिल्ली AppleiPhone12 की लॉन्चिंग जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे ही इससे जुड़े लीक्स भी सामने आ रहे हैं। अब आईफोन 12 की बैटरी के बारे में नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 12 में एप्पल 4400mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी देगी। इससे पहले कम्पनी iPhone11ProMaxमें 4000mAh(3969 mAh) की बैटरी दे चुकी है। iPhone 12 एप्पल का पहला 5G फोन होगा, जिसकी