प्रयागराज :नैनी नए यमुना पुल से एक व्यक्ति ने लगाई छलाँग
नैनी यमुना पुल पे तकरीबन 12 बजे के आस पास एक व्यक्ति खड़ा था देखने वाले के अनुसार बताया जारहा है की खड़े खड़े अचानक से व्यक्ति ने नीचे छलाँग लगा दिया । सूचना पाते ही गोताखोरो ने शव को बरामद किया । व्यक्ति के पास से बरामद id से पता चला की उसका नाम संजीव कुमार पुत्र काली प्रासाद निवासी सुल्तानपुर भावा करेली प्रयागराज है। नैनी पुलिस ने बताया