सुपर-30 के आनंद सीएससी की मदद से ग्रामीण विद्यार्थियों को देंगे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली सुपर-30 कोचिंग के नाम से विख्यात आनंद कुमार सीएससी ई- गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर ग्रामीण छात्रों को आईआईटी- जी जैसी प्रमुख इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिये मात्र एक रुपये की फीस लेकर तैयारी करवायेंगे। ई- गवर्नेंस कंपनी ने यह जानकारी दी है। जाने माने गणितज्ञ आनंद कुमार एक खास तरह का मॉड्यूल आनलाइन तैयार करेंगे जिसके जरिये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारां के