गुरदासपुर में मिले पाकिस्तानी झंडे के निशान वाले सैकड़ों गुब्बारे
(जी.एन.एस) ता. 20 गुरदासपुर जिले के काहनूवान क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा से सटे गांव दुल्लूयाना में पाकिस्तान की ओर से काफी संख्या में गुब्बारे भारत की तरफ आए। इन गुब्बारों पर पाकिस्तान के झंडे का निशान बना हुआ है। इन गुब्बारों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। गांव के बाहर वड़ैच गोहतर के किसानों के खेतों में काफी संख्या में ये गुब्बारे