बीएमसी: केंद्र के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास
(जी.एन.एस) ता. 20 मुंबई केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों की तर्ज पर बीएमसी में भी आवाजें उठनी लगी हैं। मुंबई में इसका जिम्मा उठाया है समाजवादी पार्टी ने। लेकिन बीएमसी में एकजुटता के अभाव को देखते हुए इसके मूर्त रूप लेने की संभावना कम ही है। कचरे के मुद्दे पर चल रहे हंगामे, क्लीन-अप मार्शल की वसूली इत्यादि जनता से जुड़े मुद्दों पर अक्सर विपक्ष