चक्रवात ‘निसर्ग’ ने पकड़ी रफ्तार, खतरे के चलते कई ट्रेनों का बदला समय और रूट
(जी.एन.एस) ता. 03मुंबई /अहमदाबादचक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के आज दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग पहुंचने से पहले मध्य रेलवे ने मुम्बई से कुछ ट्रेनों के मार्गों को बदला है और कुछ के समय में परिवर्तन किया है। मध्य रेलवे (सीआर) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुम्बई से चलने वाली पांच विशेष ट्रनों का समय बदला गया है और तीन विशेष ट्रेनों का मार्ग को बदला जाएगा। विज्ञप्ति