भारतीय रेलवे ने अब TTE के लिए बनाई नई गाइडलाइंस
(जी.एन.एस) ता. 03नई दिल्लीयात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने अब रेल में टिकट चेक करने वाले TTE’s के लिए भी नई गाइडलाइन्स तैयार की हैं। इतिहास में पहली बार चलती हुई ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ अपने काले कोट और टाई के बिना दिखेगा। हालांकि उनके नाम व डेजिग्नेशन वाला बैज उनके कपड़ों पर रहेगा। यह प्रावधान 1 जून से शुरू हुई 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों के TTEs