लखनऊ:सआदतगंज में 11 हज़ार वाॅट के तार मे फंसी तार की पंतग, दो बच्चो को लगा करन्ट
—— एक की हालत गम्भीर दूसरे की अस्पताल से हुई छुटटीलखनऊ। पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के अम्बरगंज पुलिस चाौकी अन्तर्गत करीम गंज मोहल्ले मे गुरूवार की दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया जब इसी मोहल्ले के रहने वाले दो बच्चे बिजली के खम्बे पर 11 हज़ार वाॅट की लाईन के तार में फंसी तार बधी पंतग लूटने के चक्कर मे करन्ट का झटका खाकर झुलस गए। घनी बस्ती वाले