चंडीगढ़ के सेक्टर-22 सिविल अस्पताल की एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, बापूधाम में 5 और मोहाली में 4 नए केस सामने आए
(जी.एन.एस) ता. 05चंडीगढ़चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि अधिकतर केस अभी भी बापूधाम से ही सामने आ रहे हैं। लेकिन इक्का-दुक्का केस दूसरे सेक्टर्स से भी आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह बापूधाम में एक 10 साल और एक तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दोनों को जीएमएसएच-32 में भर्ती करवाया गया। फिर शाम को बापूधाम में तीन और की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें