लखनऊ:यूपी में कोरोना के 388 नये मामले आये सामने, मृतकों की संख्या हुई 300 पार
(जीएनएस) लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 388 नये मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या 11 हजार के आंकडे को पार कर गयी है जबकि 18 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 301 हो गई। 6669 लोगों को मिली छुटटी प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, श्प्रदेश में 4365 संक्रमण के उपचाराधीन मामले हैं। कुल 6669 लोग उपचारित होकर अस्पतालों से