4 साल फुटबाल-हॉकी खेला, फिर पकड़ी गेंद, फैंका वनडे क्रिकेट का सबसे खराब स्पैल
(जी.एन.एस) ता. 10 आयरलैंड किसी भी खिलाड़ी के लिए डैब्यू बेहद अहम रहता है लेकिन आयरलैंड की महिला क्रिकेटर कारा मुर्रे इसे कभी याद नहीं रखना चाहेंगी। जून 2018 में अपना पहला वुमन वनडे खेलने वाली कारा नेे 10 ओवरों में 119 रन लुटा दिए थे। यह ओवरऑल वनडे क्रिकेट का सबसे खराब स्पैल है। बेलफास्ट में जन्मी कारा जब स्कूल में थी तो वह फुटबॉल और हॉकी की प्लेयर