रायपुर एम्स से भागकर गांव पहुचा कोरोना मरीज, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
(जी.एन.एस) ता. 12दुर्गछतीसगढ़ के रायपुर एम्स से भागा कोरोना पॉजिटिव युवक अपने गांव से निकलकर मर्रा गांव पहुंच गया था। यहां उसने 2-3 घंटे अपने साथियों के साथ पार्टी की थी। युवक ने अपने दोस्तों के साथ जमकर नशा किया था। सरपंच ये जानकारी पुलिस को दी है। उतई थाना पुलिस अब संपर्क में आए युवकों की तलाश में जुट गई है। वहीं उन्हें क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए