जालौन:आटो शोरुम संचालक ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर की खुदकुशी
जीएनएस संवाददाता, जालौनउरई (जालौन)। जालौन जिले के झांसी कानपुर हाईवे पर एट के पास बने ऑटो शोरूम के संचालक ने सुबह के समय लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आवाज सुनकर परिजन एवं मोहल्ले के लोग इक_ा हो गए हादसा देख चीख-पुकार मच गई परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही आत्महत्या किन कारणों