बांदा:लाखों टिड्डियों के झुंड ने बांदा में दी दस्तक, पेड़-पौधों और फसलों पर बोला हमला
(जीएनएस) बांदा। बांदा जिले के ओरन क्षेत्र में मझीवां सानी गांव के मजरे वैदन पुरवा में शुक्रवार शाम लाखों टिड्डियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिले के कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने शनिवार को बताया, ष्लाखों टिड्डियों के एक झुंड ने मझीवां सानी गांव के मजरे वैदन पुरवा में पेड़-पौधों और फसलों पर शुक्रवार शाम हमला बोला। पहले से सतर्क कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने वहां