जलौन:भाजपा महिला नेता से छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज
जीएनएस उरई/जलौन। भाजपा महिला नेता से छेड़छाड़ के मामले में पार्टी में चल रही गुटबाजी उस वक्त और तेज हो गई जब मिहिला नेता की ओर से पार्टी के दो पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। एफआईआर में सदर विधायक का जिक्र आने से भी पार्टी में हलचल है। कोतवाल शिव गोपाल का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।