औरैया:जिले मे जारी होगी वैध पत्रकारों की सूची-डीआईओ
( जीएनएस) औरैया। जिला सूचना विभाग के द्वारा जनपद में चल रहे विभिन्न अखबारों व चैनलों के संवाददाताओं से संपादक के द्वारा जारी किया हुआ नियुक्ति पत्र मांगा गया है।जिसको लेकर कथित व फर्जी पत्रकारों में हड़कंप मच गया है।नियुक्ति पत्र नहीं होने की स्थिति में कथित संवाददाता को सूचना विभाग एवं जिला प्रशासन क्या मान्यता देता है ? यह भविष्य के गर्त में है। फिलहाल जिला सूचना विभाग द्वारा