जलौन:मंदिर हटाने का विरोध कर रोका निर्माण कार्य, हंगामा
( जीएनएस) उरई/जलौन। जालौन-औरैया फोरलेन निर्माण कार्य के बीच में आ रहे मंदिर को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला कुठौंद पहुंचा तो ग्रामीणों ने मंदिर हटाने का विरोध कर हंगामा किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने संासद भानु प्रताप वर्मा को मौके पर बुला लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात की और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मंदिर हटाने के लिए राजी कर लिया। अधिकारियों ने बताया