रायबरेली:सदर विधायक अदिति सिंह ने सताव में किया वृक्षारोपण
रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा है कि पेड़ ही प्रकृति के सुरक्षा कवच हैं और पेड़ों से ही प्रकृति सन्तुलित रह सकती है, इसलिए हर एक नागरिक का दायित्व है कि वह पौध रोपड़ व संरक्षण को महत्व दे। अदिति शनिवार की शाम मलिकमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति के प्राँगण में पौध रोपण के बाद अपने समर्थक जन प्रतिनिधियों से मुखातिब थीं। सदर विधायक ने अपने पिता स्व.अखिलेश