सुलतानपुर:लापरवाही के आरोप में चाौकी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मी हुए निलंबित
(जीएनएस) सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने कादीपुर थाना क्षेत्र के मुडिला चैकी इंचार्ज समेत दो कांस्टेबल को निलंबित किया।एस.आई. अवधेश श्रीवास्तव और दो कांस्टेबल अमित कुमार और देवेन्द्र यादव निलंबित किए गए।, जनता की शिकायतों का निस्तारण न करने,अपराध-अपराधियों पर नियंत्रण न रखने, न कोई निरोधात्मक कार्यवाही करने और उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर चेकिंग पर न निकलने के आरोप में तीनों को निलंबित किया गया। चेकिंग पर निकले पुलिस