फर्रुखाबाद में फूटा कोरोना बम, एक साथ 10 पॉजिटिव, 61 से 71 हुआ आंकड़ा
( जीएनएस) फर्रुखाबाद। जनपद में शनिवार की देर रात कोरोना की रिपोर्ट आयी। जिसमे कोरोना का बम फूटा और जनपद में 10 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गयी। एक साथ आये 10 पॉजिटिव मरीजों से आंकड़ा भी 61 से 71 पर पंहुच गया। बीती रात आयी रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी के तहत फर्रुखाबाद के कायमगंज बाईपास कुंईया बूठ निवासी 3 वर्षीय अर्थव पुत्र प्रदीप दिल्ली से वापस आया था