राजस्थान में 12694 कोरोना संक्रमित, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर सबसे ज्यादा प्रभावित
उदयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में आज 293 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 12694 हो गयी है। आज प्रदेश में 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। इनमें जयपुर में 6, भरतपुर में 2, गंगानगर में 1 और पाली में 1 संक्रमित की मौत हुई है। आज सर्वाधिक केस पिछले एक 10 दिनों की तरह भरतपुर में ही आए हैं। भरतपुर में आज 61 संक्रमितों