पाक से आये बाज के शरीर पर बंधा था इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
(जी.एन.एस) ता 21 जयपुर पाक सीमा से सटे राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के गांव 1 वी के की रोही से पाकिस्तान से आया एक संदिग्ध बाज पकड़ा गया है । शनिवार को पकड़े गए इस बाज के शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंधा हुआ था । पुलिस थाना अधिकारी वेद प्रकाश लाखोटिया ने बताया कि शनिवार शाम को एक किसान ने इस संदिग्ध बाज को देखा और पुलिस को सूचना दी