Home देश युपी सीतापुर:बैंक बनी तालाब उपभोक्ता बैठने को मजबूर

सीतापुर:बैंक बनी तालाब उपभोक्ता बैठने को मजबूर

117
0
(जीएनएस) सीतापुर। तहसील बिसवां के अंतर्गत बिसवां महमूदाबाद मार्ग के देवकलिया में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के गेट के सामने बारिश में एक फिट पानी भर गया जिसमें गेट के अंदर जाने व बाहर बैठने वाले बैंक उपभोक्ताओं को उसी में रहना व निकलना पड़ रहा है तथा उसमें पनप रहे मच्छरों से संक्रामक रोगों का भी खतरा पैदा हो गया है कल उसमे एक बुजुर्ग फिसलकर गिर भी गया
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field