बांदा:बुंदेलखंड में पर्माकल्चर खेती से किसानों की बढेगी आय
(जीएनएस) बांदा। बुंदेलखंड में पर्माकल्चर, परंपरागत खेती को बढ़ावा देने की चल रही कवायदों की श्रंखला में पचनेही गांव स्थित फीनिक्स कृषि फार्म में किसानों की गोष्ठी हुई। अनुभवी किसानों ने पर्माकल्चर खेती के लाभ बताते हुए इसे अपनाने पर जोर दिया। आईपीएस अधिकारी और मध्य प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह की प्रेरणा से उनके पैतृक गांव में आयोजित गोष्ठी में किसान और अधिवक्ता राजेंद्र सिंह चैहान