जालौन:जिले में महिला की मौत, तीन पॉजिटिव और मिले
(जीएनएस) उरई/जालौन। सोमवार को कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं। जिनमें से एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि बाकी के तीनों संक्रमित कोंच निवासी एक ही परिवार के है। जिसमें एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है। अब जनपद में कुल संख्या 142, एक्टिव 74, ठीक हुए 61 और मौत की संख्या 7 तक पहुंच गई है। उरई स्थित कुकरगांव निवासी