सीतापुर:कार्यालय में अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहे, यदि प्रवेश की आवश्यकता हो तो कार्यालय के बाहर ही हेल्पडेस्क बनाया जाये–जिलाधिकारी
सीतापुर -जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त कार्यालय में अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहे, यदि प्रवेश की आवश्यकता हो तो कार्यालय के बाहर ही हेल्पडेस्क बनाया जाये तथा व्यक्ति/आगन्तुक के स्क्रीनिंग (इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर से जांचोपरान्त) हैण्ड सैनेटाइजेशन, मास्क के साथ प्रवेश हो, प्रयास हो कि प्रवेश द्वार पर ही व्यक्ति/आगन्तुक का कार्य दूरभाष से हो जाये। यह भी जरूरी नहीं कि आगन्तुक कार्यालय आये