हरदोई:लापरवाही पर ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस, एडीओ पंचायत का वेतन रूका तथा सचिव निलम्बित
(जीएनएस) हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मिशन कायाकल्प के तहत विकास खण्ड सुरसा की ग्राम पंचायत ओदरा नेवलिया के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन, ग्राम पंचायत तुर्तीपुर के माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय रैंदापुर, प्राथमिक विद्यालय पट्टापुरवा तथा प्राथमिक विद्यालय बिराहिमपुर में चैदहवें वित्त की धनराशि से कराये जा रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। इंग्लिश मीडियम विद्यालय ओदरा नेवलिया के निरीक्षण में शौचालय का दरवाजा