सीतापुर:पान के व्यवसाय को प्रारंभ करने की अनुमति दी जाये- राम कटियार
(जीएनएस) सीतापुर। राष्ट्रीय पान किसान यूनियन द्वारा पान व्यसाय को प्रारम्भ करने की अनुमति एवं सरकारी आर्थिक मदद हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को सौपा गया। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चैरसिया एवं नगर उपाध्यक्ष रामकुमार कटियार के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जनपद के लगभग एक लाख लोग पान व्यवसाय से जीवकोपार्जन करते है। लॉक डाउन चलते व्यापारी भुकमरी के कगार पर है। सरकार द्वारा भी किसी प्रकार