फ्लोराइड युक्त खारा पानी पीने को बेबस खोखरों की ढाणी(जवाहरसिंहकीढाणी) के बाशिंदे ,
जैसलमेर / फ्लोराइड युक्त खारा पानी पीने को बेबस खोखरों की ढाणी(जवाहरसिंहकीढाणी) के बाशिंदे ,फतेहगढ तहसिल के कोहरा गांव की खोखरों की ढाणी के ग्रामीण पिछले 20 वर्षों से फलोराईड युक्त खारा पानी पीने को मजबूर है.. ग्रामीण मोतीसिंह का कहना है कि (जवाहरसिंह की ढाणी) कोहरा से दक्षिण 3 किमी दूरी पर स्थित है तथा आबादी करीब 100 के आसपास है तथा पशुधन काफी संख्या में है, पेयजल के