Home खेल इटेलियन सेरी-ए : रोनाल्डो, डायबला के गोल से जीती जुवेंतस

इटेलियन सेरी-ए : रोनाल्डो, डायबला के गोल से जीती जुवेंतस

137
0
(जी.एन.एस) ता. 23 रोम कोपा इटालिया में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए जुवेंतस ने इटेलियन सेरी-ए के मैच में बोलोग्ना को 2-0 से हरा दिया। जुवेतंस के लिए उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबला ने गोल किए। कोविड-19 के बाद दोबारा शुरू हुई सेरी-ए में यह जुवेंतस का पहला मैच था। जुवेंतस इस मैच में कोपा इटालिया में नापोली से मिली हार के बाद खेल रही थी।
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field