मेक्सिको में विमान क्रैश, पायलट सहित 6 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 24 मेक्सिको सिटी मेक्सिको के चिहुआहुआ में हल्के विमान सेसना के क्रैश हो जाने के कारण पायलट और पांच यात्रियों की मौत हो गयी। राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि जांचकर्ताओं को बालेजा नगरपालिका में पायलट और पांच यात्रियों के शवों के साथ एक दुर्घटनाग्रस्त सेसना विमान मिला। बयान के मुताबिक इस विमान ने एक दिन पहले केमारगो नगरपालिका से सिनालोआ