लुधियाना अग्निकांड : 20 से ज्यादा लोग जिंदा दफन, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख व नौकरी
(जी.एन.एस) ता. 21 लुधियाना सूफियां चौक इलाके में पांच मंजिला प्लास्टिक फैक्टरी एमर्सन पॉलीमर में सोमवार को शार्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने के दौरान हुए विस्फोट के बाद पूरी इमारत धराशायी हो गई। इस हादसे में तीन फायरकर्मियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 18 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है जिनमें छह फायरकर्मी व फायर अफसर बताए जाते हैं।