सीतापुर:जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ नियंत्रण के कार्यों का किया निरीक्षण
कार्यों को समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश, समय से कार्य पूर्ण न होने पर तय की जायेगी जिम्मेदारी, दोषी किये जायेंगे दण्डित। सीतापुर – जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आये मा0 मंत्री जल शक्ति डा0 महेन्द्र सिंह ने बुधावर को रामपुरमथुरा ब्लाॅक में घाघरा नदी के तट पर स्थित चहलारी घाट-गनेशपुर तटबन्ध के किमी0 16.765 से किमी0 20.0600 के मध्य (बगस्ती व केवड़ाघाट ग्राम) जल शक्ति मंत्रालय