औरैया:हज के सफर पर कोरोना ने लगाया ब्रेक
(जीएनएस) औरैया, । कोरोना वायरस के कहर के चलते सऊदी अरब ने इस साल हज को लेकर बड़ा फैसला लिया है,इस साल सिर्फ सऊदी अरब वासियों व वहां पहले से रह रहे लोगों को ही हज की पवित्र यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।काजी ए शहर औरैया सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने बताया कि हज इस्लाम का एक अहम रुकन है,लोग बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ वर्षों से