जापान व न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके
(जी.एन.एस) ता. 25टोक्योजापान के चिबा प्रान्त में पूर्वी तट व न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के मिलफोर्ड पर गुरूवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार स्थानीय समयानुसार करीब 0447 बजे जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 6.2 मापी गई है।भूकंप का केन्द्र 35.5 डिग्री उत्तर में अक्षांश और 141.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 30 किलोमीटर की गहराई में