दिल्ली भाजपा 28 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक यमुना चैलेंज क्रिकेट ट्राफी 2017 टूर्नामेन्ट आयोजित करेगी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में पार्टी द्वारा यमुना चैलेंज क्रिकेट ट्राफी-2017 के आयोजन की घोषणा की। तिवारी ने टूर्नामेंट के आयोजन की विस्तृत जानकारी देने से पूर्व कहा कि हमारे लिए भाजपा मात्र एक राजनीतिक दल नही समाज उत्थान का माध्यम है, इसीलिए आज जहाँ पार्टी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान चला रही है वहीं हम सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल कूद कार्यक्रम भी चला रहे हैं।