लखनऊ:ड्राइवर की लापरवाही से गेटमैन बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
(जीएनएस) लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना नाका स्थित राजेंद्रनगर पानी की टंकी के पास खड़ी बस बिना डाईवर के अचानक से गतिमान हो गई। इस घटना में मिनी बस के ड्राईवर की लापरवाही सामने आई है। जिसमे एक घर के बुजुर्ग गेटमैंन की जान चली गई। बिना हैडब्रेक खड़ी मिनी बस अचानक उलटी दिशा में चलने लगी। जिसके कुछ सेकंड बाद एक घर के मुख्य द्वार पर जा घुसी. जिसमें